बुधवार को देहरादून के चंद्रबनी क्षेत्र में पेय जल की समस्या को लेकर स्थानीय निवर्तमान पार्षद सुखवीर सिंह बुटोला ने जल निगम विश्व बैंक शाखा की अधिशासी अभियंता अनंत भदूला को ज्ञापन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि पानी की समस्या के साथ साथ पानी के बिलों का भी वितरण नहीं हो रहा है।
बता दें कि पार्षद बुटोला ने चंद्रबनी क्षेत्र की पेयजल की समस्याओं के शीघ्राकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि चंद्रबनी क्षेत्र में पानी का एक-एक घंटे आना, समय की अनियमितता हमेशा बनी रहती है, इसी की साथ पानी के बिलों का वितरण भी नही हो रहा है। जिससे की क्षेत्रवासियों को बहुत समस्या हो रही है। उन्होंने इस तरह की समस्याओं के समाधान शीघ्र से शीघ्र हल करने की मांग की है।
वहीं पार्षद बुटोला ने जल निगम विश्व बैंक शाखा की अधिशासी अभियंता अनंत भदूला को ज्ञापन देकर पेय जल संबंधित समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान किए जाने की मांग की। साथ साथ उन्होंने कहा कि पानी के बिलों का वितरण के लिए कैंप लगाया जाए जिससे की क्षेत्रवासियों को आसानी से पानी का बिल मिल सके।