रविवार को प्रगतिशील क्लब कार्यालय करनपुर में निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद योगेश कुमार, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल, और वरिष्ठ समाजसेवी अनिल वर्मा रहे। निबंध जांच की जिम्मेदारी हमारी निर्णायक मंडल के अधिकारी सेवा निवृत वैज्ञानिक दिनेश चंद जोशी और वरिष्ठ कहानीकार जितेंद्र ठाकुर ने निभाई।
बता दें कि प्रगतिशील क्लब की कार्यकारी समिति ने निबंध प्रतियोगिता का निर्णय लिया था जिसमें विषय “धर्म और राजनीति” रखा गया था। जिसमें देहरादून जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। आपको बता दें कि सभी विद्यार्थियों ने निबंध बहुत ही अच्छा लिखा।
ऐसे में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार की विजेता राजकीय महाविद्यालय डाट पत्थर की नन्दनी शर्मा रहीं, तो द्वितीय पुरस्कार राजकीय महाविद्यालय डाट पत्थर के संदीप रावत को मिला। तृतीय पुरस्कार कन्या गुरुकुल की अर्चना खंडूरी तथा डी डब्लू टी, देहरादून की हिमाद्रि को दिया गया। साथ ही एमपीजी मसूरी की रिंकी कुमारी तथा राजकीय पीजी कालेज, माल देवता की रिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
जहां स्थानीय पार्षद योगेश कुमार ने सभी छात्र छात्रों को संबोधन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी, वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल ने अपने संबोधन में सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया तथा वरिष्ट समाजसेवी अनिल वर्मा ने भी उन्हें प्रेरणादायी बातें कहते हुए शुभकामनाएं दिए।
यह भी बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील क्लब के अध्यक्ष पियूष भटनागर ने किया मंच अतिथि सत्कार संस्था के सचिव स्वप्निल सिन्हा ने किया, तथा मंच संचालन संस्था के कोषाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर पत्रकार प्रमोद बेलवाल, निहारिका तिवारी, एवम् अन्य छात्र छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।