मंगलवार को उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश के पांचो सीट के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र भरने की तिथि की घोषणा की।
बता दें कि हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत और अल्मोड़ा से अजय टम्टा 22 मार्च को अपना नामांकन पत्र भरेंगे। जबकि अनिल बलूनी जोकि गढ़वाल से सांसद के प्रत्याशी हैं वह अपना नामांकन पत्र 26 मार्च को भरेंगे।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि टिहरी से प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी 26 मार्च को अपना नामांकन पत्र भरेंगे साथ ही नैनीताल सीट से प्रत्याशी अजय भट्ट अपना नामांकन पत्र 27 मार्च को भरेंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत अपना नामांकन पत्र 22 मार्च को ऑनलाइन भरेंगे उसके उपरांत वह 23 मार्च को स्वयं जाकर अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। त्रिवेंद्र सिंह के अलावा सभी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र ऑफलाइन ही भरेंगे।
आपको यह भी बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन में मौजूद रहेंगे साथ ही भाजपा के अन्य शीर्ष नेता भी उपस्थित रहेंगे।