ऋषिकेश में हरिद्वार से लोकसभा सीट के प्रत्याशी एवम पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सैकड़ो की संख्या में लोग भाजपा में शामिल हुए। विगत 10 वर्षों में मोदी सरकार के जन कल्याणकारी कार्य से प्रभावित होकर सैकड़ो की संख्या में लोग भाजपा की मोदी परिवार में शामिल हो रहे हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन व्यवस्था से प्रभावित होकर अनेक लोग जो अलग-अलग पार्टियों में थे वो भी आज भाजपा के मोदी परिवार में शामिल हो रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में ऋषिकेश में एनएसयूआई के पूर्व नेता और समाजसेवी विकास शाही के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में लोग भाजपा के मोदी परिवार में स्वागत किया गया।
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा की विगत 10 वर्षों में मोदी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर आए दिन हजारों की संख्या में लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। जॉइनिंग की कड़ी में ऋषिकेश में एनएसयूआई के पूर्व नेता और समाजसेवी विकास शाही के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में लोगों का पीएम मोदी के परिवार में स्वागत किया। सबका विश्वास जीता है, सबके प्रयासों से फिर जीतेंगे!
इस मौके पर प्रेम चंद्र अग्रवाल, त्रिवेंद्र सिंह रावत, विकास शाही एवम सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।