गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से मोबाइल फोन के माध्यम से बात कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह उत्कृष्ट परीक्षाफल इन बच्चों के अथक परिश्रम, समर्पण एवं प्रतिबद्धता को परिलक्षित कर रहा है।
बता दें कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में पिथौरागढ़ जनपद की प्रियांशी रावत ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया। सीएम धामी ने अपने मोबाइल फोन के माध्यम से प्रियांशी रावत से बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने प्रियांशी को बधाई देने के साथ उनका उत्साह भी बढ़ाया।
साथ ही उत्तराखंड इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और हल्द्वानी की कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। सीएम धामी ने पियूष से फोन पर बात कर उनका उत्साह बढ़ाते हुए कह कि अभी आपको और आगे जाना है। प्रदेश समेत पूरे देश का नाम रौशन करना है।
वहीं सीएम धामी ने हल्द्वानी की कंचन जोशी से मोबाइल फोन के माध्यम से बात कर उनका हाल जाना और उन्हें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही सीएम धामी कंचन का हौसला बढ़ाया और कहा कि अभी जीवन में अनेक ऊंचाइयों पर जाना है और उत्तराखंड के साथ भारत देश का नाम आपको रौशन करना है। सीएम धामी ने कंचन के परिवार जनों को भी शुभकामनाएं दी।
यह भी बता दें कि सीएम धामी ने सभी छात्रों से कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को आप सभी पर गर्व है। वहीं सीएम धामी ने परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी के लिए कहा कि वह निराश न हों, तथा उन्होंने उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों पर दबाव न बनायें बल्कि उनका साथ दें। ये जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नहीं है। आप सभी पूर्ण मनोयोग से और अधिक मेहनत के साथ प्रयास कर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।