आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के परीक्षा में लड़कों को पछाड़ लड़कियों ने मारी बाजी

Dehradun News Uttarakhand News

सोमवार को आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। इस बार लड़कों को पीछे छोड़ लड़कियों ने बाजी मारी है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। उन्हें अपने रोल नंबर के साथ अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

बता दें कि आईसीएसई 10वीं में 99.65% लड़कियां और 99.31% लड़के पास हुए हैं। आईएससी 12वीं में 98.92% लड़कियां और 97.53% लड़के पास हुए हैं। सेंट मेरीज एकेडमी में टॉपर कक्षा 12वीं में विज्ञान वर्ग की नंदिनी गर्ग ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कक्षा 10वीं में टॉपर आदित्य परमार ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल की अनाहिता दुबे को इंटरमीडिएट में 98.5% अंक मिले हैं।

साथ ही आईसीएसई बोर्ड में दून कैंब्रिज स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा विधि त्रिवाल ने पीसीएम वर्ग में 95.25% के साथ स्कूल टॉप किया है। सीआइएससीई में शीलिंग हाउस स्कूल से ओजस्वित पसरीचा ने 99.4 प्रतिशत, चिंतल्स स्कूल में अनुष्का गुप्ता ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सेंट्स जूट्स स्कूल के प्रबंधक का कहना है कि 12वी में प्रणव भट्ट ने 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल की अन्वेषा भट्ट ने हाई स्कूल में 98.4% अंक मिले हैं।

आपको बता दें कि सीएम धामी ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी है और कहा कि आप सभी विद्यार्थीगण इसी तरह परिश्रम और ध्येय निष्ठा के साथ जीवन पथ पर नित नई सफलताओं को प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करते रहें।

वहीं परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों से कहना चाहता हूं कि आपके समक्ष अवसरों की लंबी कतार है, एक बार फिर और अधिक परिश्रम के साथ आप सफलता को अर्जित कर सकते हैं। इसी के साथ सीएम धामी ने कहा कि सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

Share it