गुरुवार को देहरादून के महाराणा प्रताप पार्क आईएसबीटी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती समारोह बालाजी धाम के महंत हटयोगी महाराज के सानिध्य में मनाया गया। जिसमें देहरादून के प्रसिद्ध कथावाचक अजय डबराल को महाराणा प्रताप रत्न सम्मान दिया गया।
बता दें कि आचार्य अजय डबराल देहरादून के जाने माने कथावाचकों में एक हैं। कथा श्रोताओं ने कहा कि जब वह कथा सुना रहे होते हैं तब सब लोग उनकी कथा में मंत्र मुग्ध हो जाते हैं। वहीं आचार्य अजय डबराल को बालाजी धाम के महंत हटयोगी महाराज के हाथों से महाराणा प्रताप रत्न सम्मान दिया गया।
वहीं महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य डॉ. नरेश बंसल और मुख्य वक्ता पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रहे। विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक विनोद चमोली थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमेर चंद रवि ने किया। आपको बता दें कि कार्यक्रम के संयोजक महाराणा प्रताप विचार मंच के अध्यक्ष रतन सिंह चौहान थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक मंडल में गजेंद्र चौहान, डा दीपक सोम, ठाकुर योगेंद्र सिंह, राजेश कुमार, आदित्य चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।