रविवार को देहरादून की जानी मानी संस्था प्रगतिशील क्लब में मातृ दिवस पर काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें अनेक कवियों ने अपनी कविताओं से खूब मनोरंजन किया। प्रगतिशील क्लब संस्था के अध्यक्ष पियूष भटनागर ने कार्यक्रम की संस्था का परिचय देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।
बता दें कि 1976 में शुरू हुई इस संस्था में आयोजित काव्य गोष्ठी का संचालन रईस फ़िगार ने किया। जिसमें सबसे पहले युवा कवि विवेक श्रीवास्तव ने श्रीराम पर उनकी खुद की लिखी गीत सुनाया। साथ में अपनी एक हास्य कविता कपड़ों की बातें सुनकर सबको हंसाया। उसके बाद हास्य कवि नरेंद्र शर्मा ने चुनावी कविता सुना कर सबको हंसा हंसा कर लोट पोट कर दिया।
साथ ही देहरादून की जानी मानी गायिका और कवियित्री महेश्वरी कनेरी ने सरस्वती वंदना के साथ शुरुआत की और फिर मातृ दिवस पर कविताएं सुनाई। उसके बाद डॉ. गार्गी मिश्रा ने मां पर लिखी अपनी कविता सुनकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। मशहूर शायर शौहर जलालाबादी ने अपनी नज़्म सुनाकर सबका मनोरंजन किया।
वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे रईस फ़िगार ने भी अपनी शायरियों से खूब सुर्खिया बटोरी। आपको बता दें कि अंत में देहरादून की मशहूर कवियित्री कौशल्या अग्रवाल ने अपनी मां बेटी पर लिखी कविताओं से सबको भावुक कर दिया। इसी के साथ अध्यक्ष पियूष भटनागर ने कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।