पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार (आईपीएस) ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन तस्करी/रोकथाम तथा खनन माफियाओं पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया है।
बता दें कि मंगलवार की रात्रि को थाना थराली पुलिस चौकी नारायणबगड़ क्षेत्र में आरबीएम परिवहन कर रहें 4 डम्पर की चैकिंग की तो वाहन चालकों द्वारा अवैध आरबीएम परिवहन करने एवं वाहन सम्बन्धी कोई वैध कागजात न दिखाने दिखाने पर उक्त चारों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा-3/181/192/196/207 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए सीज किया गया।
वहीं अवैध खनन से सम्बन्धित रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है। अवैध खनन/तस्करी की रोकथाम हेतु चमोली का पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।