मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए माह जुलाई तक कार्य को पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्ग में राज्य अतिथि गृह बनाने के भी निर्देश दिए।
बता दें कि देश की राजधानी नई दिल्ली में उत्तराखंड निवास के निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। इसी बीच सीएम धामी ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान उत्तराखंड निवास के निर्माणस्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में उत्तम गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश देने के साथ जुलाई माह में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
साथ ही सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखण्ड निवास में पहाड़ी शैली की झलक देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड निवास के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया और कार्य को क्वालिटी के साथ तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा, विशेष कार्याधिकारी रंजन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।