डीएम बंसल के लिए सुरक्षा पहली प्राथमिकता, 22 सीसीटीवी कैमरों से होगी अब मनचलों की निगरानी

Dehradun News Uttarakhand News

बुधवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद देहरादून नगर में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पलटन बाजार को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखने फैसला किया। इन दिनों डीएम अपनी कार्यों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

बता दें कि डीएम बंसल ने देहरादून में पल्टन बाजार से धामावाला तक मुख्य 15 स्थानों पर 22 सी०सी०टी०वी० कैमरो के साथ 15 आउटडोर स्पीकर लगाने के लिए रु. 5,03,860 (पांच लाख तीन हजार आठ सौ साठ रूपये मात्र) की धनराशि का चैक संख्या-000810 के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को प्रेषित किया गया है।

वहीं इससे पहले डीएम बंसल ने पल्टन बाजार में व्यापारियों एवं महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टिगत व्यापारियों के लंबे समय से सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की जा रही थी। जिसके लिए जिलाधिकारी ने पूर्व में लगभग 12 लाख की धनराशि स्वीकृत की थी। अब पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। पुलिस विभाग से प्रस्ताव प्रस्तुत होते ही जिलाधिकारी ने रुपए 1205606 मात्र की धनराशि जारी कर दी गई थी।

Share it