रविवार को देहरादून के करनपुर स्थित प्रगतिशील क्लब कार्यालय में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें अनेक कवियों एवं साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया।
बता दें कि प्रगतिशील क्लब देहरादून के पुराने संस्थाओं में एक है जो 1976 से अपने कार्यों से सुर्खियों में रहता है। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के अध्यक्ष पियूष भटनागर ने अपने संबोधन में संस्था का परिचय दिया। उसके बाद मशहूर कवियित्री मोनिका अरोड़ा ने सरस्वती गान से कार्यक्रम की शुरुआत की।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जसवीर सिंह ‘हलधर’ ने की, जहां मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश ‘शर्मा’ रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक श्रीवास्तव ने की। आपको बता दें मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश ‘शर्मा’ ने अपने संबोधन में लेखनी के नए नए टिप्स दिए जो नए लेखकों के लिए उपयोगी साबित होंगे।
इस मौके पर राजेश डोभाल, मोनिका अरोड़ा, डॉ. अनिल शास्त्री, अरविंद गंगवाल, रवींद्र सेठ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।