गुरुवार को देहरादून के बद्रीश कॉलोनी में भारत रक्षा मंच की बैठक हुई जिसमें नगर निगम चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण बातों पर विचार विमर्श हुए। नगर में अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान किया जाए।
बता दें कि बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की कार्यवाहक अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक में जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई, साथ ही बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने कहा कि नगर निगम चुनाव से पहले अवैध रूप से बनी झुग्गियों में रहने वाले लोगों का सत्यापन हो क्योंकि यह वोटर बनाकर डेमोग्राफी को प्रभावित करेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि गलत जनप्रतिनिधि बनने से देहरादून में व उत्तराखंड के भविष्य से खिलवाड़ होगा। इसलिए रोगियों को बसाने अवैध रूप से रहने वाले लोगों के संरक्षकों को खिलाफ जनसमूह एकत्रित होकर विरोध करना चाहिए चाहे कोई जन जनप्रतिनिधि हो या कोई पार्टी।
इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री कमली भट्ट, प्रदेश मंत्री स्वप्निल सिन्हा, वरिष्ठ कार्यकर्ता अंकित मंदरवाल, दिवाकर नोटिया आदि लोग मौजूद रहे।