38वें राष्ट्रीय खेल में आकर्षण का केंद्र रहे ‘मौली’

Dehradun News National News Sports News Uttarakhand News

उत्तराखंड में चल रहे 38वे राष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों के पदक के साथ अनेक रंग देखने को मिल रहे है, इन्हीं में एक है उत्तराखंड की राज्य पक्षी मोनाल की भेष में मानव की चलती फिरती प्रतिमा जिसे मौली का नाम दिया गया है l

बता दें कि 38वे राष्ट्रीय खेल में जितनी चर्चायें खिलाड़ियों की हुई है लगभग उतनी ही मौली की भी, हजारों की संख्या में खिलाड़ी, कोच, मैनेजमेंट स्टाफ सहित दर्शक सभी ने मौली के साथ अपनी फोटो वीडियो ली है l

ऐसे में सर्व समाचार के एडिटर इन चीफ विवेक कुमार से बात करने हुए 19 वर्षीय और बीए पहले वर्ष के छात्र वंश थापा ने बताया कि अपने उत्तराखण्ड की राज्य पक्षी मोनाल का भेष घारण करना हमारे लिए गौरव की बात है l आज पूरे देश भर के लोग जिस तरह से हमारे साथ फोटो खींचा रह और हमारे मौली को पूरे देश भर में प्रचार कर रहे है वह हमारे लिए हर्ष की बात है l

साथ ही 18 वर्षीय और बी कॉम के छात्र दिव्यांशु भट्ट ने बताया कि मैं रोज हज़ारों लोगों से मिलजुल रहा हूं, लोग इतने जोश से हमसे मिल रहे है, हमारी फोटो को दूर दूर तक पहुंचा रहे हैं यह सब बहुत भावुक करने वाला है, मैं यह आयोजन खत्म होने के बाद बहुत ज्यादा मिस करूंगा l

Share it