सोमवार को राजधानी देहरादून के एमकेपी (पीजी) कॉलेज में जन जागरण अभियान समिति ने मालिन बस्तियों में कौशल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 युवतियों को सम्मानित किया।
बता दें कि इस दौरान एमकेपी (पीजी) कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सरिता कुमार और संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा ने शिवानी रावत, तनुजा कांडारी, खुशी जोशी, खुशी रावत और कृतिका शर्मा को विशेष सेवा सम्मान से सम्मानित किया।
वही संस्था के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को समय समय पर सम्मानित करती है जिससे उन्हें सामाजिक गतिविधियों को करने में और प्रोत्साहन मिल सके।
इस दौरान प्रमोद बेलवाल, विजय शुक्ला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।