बीती रात देहरादून में कैनाल रोड पर एक हादसा हो गया जिसमें तीन तेंदुए एक बच्चे पर हमला कर दिए। बच्चे ने बहादुरी दिखाते हुए अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहा था इतने में स्थानीय लोगों ने देखा और उनकी मदद से बच्चे को बचा लिया गया।
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान यह पता चला कि तीन तेंदुए कैनाल रोड के नदी से निकले और बच्चे पर हमला कर दिए। फिर उन लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए बच्चे को बचा लिया परंतु बच्चा घायल हो चुका था इसलिए उन्होंने एंबुलेंस को कैनाल रोड स्थित बाला सुंदरी मंदिर के निकट बुला कर बच्चे को अस्पताल भेजा साथ ही बच्चे के घरवालों को फोन के माध्यम से सूचना दे दी।
यह भी बता दें कि कुछ लोगों ने तेंदुए के बच्चों को भी देखा था और उनका वीडियो बना कर वन विभाग को सूचित किया जिससे वह मौके पर आकर उन्हें ले गए। इस घटना को देखते हुए यह प्रतीत होता है कि वो तेंदुए अपने बच्चों को खोजते हुए वहां पहुंचे होंगे और बच्चे न पाकर उग्र हो गए।