सीएम धामी ने पूर्व के दो प्रधानमंत्री और वैज्ञानिक स्वामीनाथन के भारत रत्न पर दी प्रतिक्रिया

Uttarakhand News

शुक्रवार को सीएम धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी वी नरसिम्हा राव और महान वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि यह निर्णय सम्माननीय है।

बता दें कि सीएम धामी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जीवन किसान कल्याण के लिए समर्पित था, उन्हें भारत रत्न दिया जाना पूरे देशवासियों के लिए गर्व की बात है। और पीवी नरसिम्हा राव सादगी और सुचिता की मूर्ति थे। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे।

साथ ही सीएम ने एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न का सम्मान दिए जाने पर कहा कि भारत को कृषि के क्षेत्र में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वोच्च सम्मान इन तीन महान हस्तियों को केंद्र सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला देश के 140 करोड़ जनता की तरफ से इनकी सच्ची श्रद्धांजलि है।

यह भी बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को इन तीन महान हस्तियों को एक्स पर पोस्ट लिख कर भारत का सर्वोच्च सम्मान दिए जाने की घोषणा की। साथ ही पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह के बारे के लिखा कि उनका पूरा जीवन किसानों के अधिकार के लिए समर्पित रहा। नरसिम्हा राव के कार्यकाल में भारत को वैश्विक बाजारों के लिए खोला गया जिससे देश के आर्थिक विकास की नई शुरुआत हुई।

वहीं प्रधानमंत्री में पोस्ट में आगे लिखा कि डॉ. एम एस स्वामीनाथन का योगदान भारत सरकार कृषि और किसानों के कल्याण को लेकर देश में अभूतपूर्व योगदान रहा है। उन्होंने देश के कठिन समय में कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही पीएम ने लिखा कि वह डॉ. स्वामीनाथन को करीब से जानते थे और वह हमेशा उनकी अंतर्दृष्टि को महत्व देते हैं।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *