रविवार को देहरादून के करनपुर में प्रगतिशील क्लब के कार्यालय में साहित्यिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जाने माने शायर एवम् कवियों ने प्रतिभाग किया। प्रगतिशील क्लब के अध्यक्ष पियूष भटनागर ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
बता दें कि काव्य गोष्ठी में देहरादून के जाने माने शायर और कवि रईस अहमद फिगार ने गोष्ठी का संचालन किया। साथ ही उन्होंने अपनी शायरियों से गोष्ठी में उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। गोष्ठी में हास्य कवि नरेंद्र शर्मा ‘अमन’ ने अपनी कविताओं से सबको हंसाते हुए मनोरंजन किया।
साथ ही मशहूर शायर नदीम बरनी ने अपनी शायरियों से सबका मन मोह लिया तथा शौहर जलालाबादी गुदगुदाने वाली कविताओं से सबका मनोरंजन किया। वहीं युवा कवि मुकुल श्रीवास्तव ‘विवेक’ ने अपनी कविताएं सुनाकर सबका आशीर्वाद प्राप्त किया। और कवि रवींद्र सेठ ने अपनी भावनात्मक कविताएं सुनाई।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष पियूष भटनागर, रईस अहमद फिगार, नरेंद्र शर्मा ‘अमन’, नदीम बरनी, शौहर जलालाबादी, रवींद्र सेठ, मुकुल श्रीवास्तव ‘विवेक’ एवम् अन्य अतिथि मौजूद रहे।