बुधवार को को देहरादून के डीएवी इंटर कालेज में सामजिक संस्था प्रगतिशील कल्ब द्वारा बसंत श्री सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमे देश की जानी मानी सहित्यकार और कवित्री इन्दु बाला अग्रवाल को बसंत श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।
बता दें कि जगदीश बाबला के मंच संचालन में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाo ए के श्रीवास्तव ने साहित्यकार और कवित्री इन्दु बाला अग्रवाल को 30वां बसंत श्री सम्मान से सम्मानित किया।
वहीं वरिष्ठ साहित्यकार और गायक ज्ञानेन्द्र कुमार और विसम्भर बजाज ने अपने गीतों और कविता पाठ से कार्यक्रम की शोभा बढाई। साथ कार्यक्रम में आए शौहर जलालाबादी ने अपनी हास्य की कविताओं से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
इस दौरान अध्यक्ष पियूष भटनागर, कार्यक्रम संयोजक जगदीश बाबला, अनिल अग्रवाल, समाजसेवी स्वप्निल सिन्हा, विवेक श्रीवास्तव, राजेश डोबाल, नरेश चंचल, मधू चंचल, रमाकांत श्रीवास्तव, अनिल शाश्त्री, जे एल शर्मा, राईश अहमद, शौहर जलालाबादी और डाo सत्यनंद बडोनी सहित अन्य लोग मौज़ूद रहें।