देहरादून में हुई दिल दहला देने वाली दुर्घटना, 6 मरे 1 घायल

Dehradun News Uttarakhand News

सोमवार को देर रात देहरादून में बहुत भीषण दुर्घटना हो गई जिसमें 6 युवाओं की मौके पर मृत्यु हो गई। मरने वालों में 18 से 24 साल की 3 युवक और 3 युवतियां हैं। एक अन्य युवक जिसकी हालत गंभीर है वह सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती है। दुर्घटना इतनी भयानक हुई कि इनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

बता दें कि देहरादून के ओएनजीसी चौक पर यह हादसा हुआ जिसमें एक इनोवा कार तेज रफ्तार के कारण एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार ट्रक किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था जब की कार बल्लूपुर चौक से गढ़ी कैंट की ओर जा रही थी। कार तेज रफ्तार कर ट्रक को पार करना चाहा इतने में कार का पिछला हिस्सा ट्रक से जा टकराया।

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था परन्तु उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। दुर्घटना इतनी भयानक हुई कि कुछ छात्रों के सर धड़ से अलग हो गया था और खून सड़क पर बह रहा था। यहां तक कि कार में फंसे कुछ शवों को कटर से काट कर बाहर निकाला गया।

वहीं एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि परयह घटना ओवरस्पीड ओर लापरवाही से गाड़ी चलाने की है। जिसमें मौके पर 5 छात्रों की मृत्यु हो गई, 1 छात्र अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया, और 1 का इलाज सिनर्जी अस्पताल में हो रहा है। दुर्घटना में सभी मृतक देहरादून के हैं जो मूल रूप से दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के हैं।

यह भी बता दें कि मिली जानकारी की अनुसार मृतकों की पहचान हो गई है जिनमें ऋषभ जैन (24), कुणाल कुकरेजा (23), अतुल अग्रवाल (24), कामाक्षी (20), नव्या गोयल (23), और गुनीत (19) हैं और घायल छात्र का नाम सिद्धेश अग्रवाल(25) है।

Share it