शनिवार को देर रात्रि तक उत्तराखंड के बचे 2 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से और नैनीताल ऊधमसिंह से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि विपक्ष ने उत्तराखंड के तीन सीट गढ़वाल, टिहरी और अल्मोड़ा के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा विगत 12 मार्च को ही करना थी परंतु हरिद्वार और नैनीताल उधम सिंह नगर से प्रत्याशियों के नाम पर सस्पेंस बना हुआ था, जो शनिवार देर रात्रि को सुलझ गया।
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पैरवी उनके बेटे वीरेंद्र रावत के लिए काम आई और पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उनके बेटे को हरिद्वार सीट से सांसद का प्रत्याशी घोषित किया है अब देखना यह है कि बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को यह किस हद तक टक्कर देते हैं।
वहीं नैनीताल ऊधम सिंह नगर सीट पर पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह भी दावेदार माने जा रहे थे परंतु पार्टी के हाई कमान के फैसले के बाद कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी का नाम फाइनल हुआ। आपको बता दें कि प्रकाश जोशी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।