रविवार को देहरादून के करनपुर स्थित प्रगतिशील क्लब कार्यालय में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। काव्य गोष्ठी के आयोजक संस्था के अध्यक्ष पियूष भटनागर ने किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी कवियों एवम शायरों ने अपनी अपनी शानदार रचनाएं सुनाई।
बता दें कि प्रगतिशील क्लब देहरादून के सबसे पुराने संस्थाओं में से एक है। क्लब 1976 से सामाजिक गतिविधियों में संलग्न रहती हैं। क्लब के सभी अधिकारी क्लब के प्रति अपनी पूरी सहभागिता दिखाते हैं। क्लब के सचिव स्वप्निल सिन्हा से बातचीत में पता चला कि समय समय पर सामाजिक कार्य क्लब के निरीक्षण में होता रहता है।
जहां तक बात करें इस काव्य गोष्ठी की तो इसके अध्यक्षता शौहर जलालबादी ने किया जहां मुख्य अतिथि रहे देहरादून के मशहूर कवि सत्य प्रकाश शर्मा। आपको बता दें कि गोष्ठी का संचालन रईस फिग़ार ने किया। जहां देहरादून के प्रसिद्ध कवि एवम् शायरों ने अपनी अपनी रचनाएं सुनाई।
इस मौके पर हास्य कवि नरेंद्र शर्मा, रविन्द्र सेठ, विवेक श्रीवास्तव, महेंद्र प्रकाशी, विजया श्री समेत अन्य कवि एवम शायर मौजूद रहे।