सीएम धामी ने दी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं

Dehradun News Uttarakhand News

मंगलवार को उत्तराखंड में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दिया।

बता दें कि सीएम धामी ने विद्यार्थियों को उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में भी राज्य और देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे। उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

साथ ही सीएम धामी ने परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी के लिए कहा कि वह निराश न हों, तथा उन्होंने उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों पर दबाव न बनायें बल्कि उनका साथ दें। ये जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नहीं है। आप सभी पूर्ण मनोयोग से और अधिक मेहनत के साथ प्रयास कर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।

Share it