मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पश्चिम बंगाल के हुगली से लोकसभा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी की नामांकन रैली में प्रतिभाग करने के लिए सोमवार को देर रात्रि कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे वहां उनका भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सीएम धामी ने कहा कि वह अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मभूमि पश्चिम बंगाल पहुंचने पर देर रात कोलकाता एयरपोर्ट पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं।
बता दें कि सीएम धामी हुगली में लोकसभा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी के नामांकन रैली में भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भाजपा पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। साथ ही सीएम ने कहा कि “भाजपा के विजय की सज रही है थाल, फिर से इतिहास रचेगा पश्चिम बंगाल”।
साथ ही सीएम धामी ने यूसीसी सिर्फ राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि हमारा संकल्प है, जिस प्रकार यह संकल्प उत्तराखण्ड में पूर्ण हुआ उसी प्रकार यह पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरे देश में गारंटी के रूप में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का विजन साफ है। पीएम मोदी जो गारंटी देते हैं उसे वह पूरा भी करते हैं। देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना भाजपा सरकार ही करेगी।
यह भी बता दें कि अपने पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता में सीएम धामी की मुलाकात राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री भजन लाल से हुई। आपको बता दें कि सीएम धामी ने उन्हें 10 मई से शुरू होने वाले चार धाम यात्रा 2024 के लिए आमंत्रित भी किया।