बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव हेतु अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के नामांकन प्रक्रिया में भाग लिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या की देवतुल्य जनता से लल्लू सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की।
बता दें कि सीएम धामी इन दिनों भाजपा के बड़े स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे हैं। हर रोज वह किसी न किसी रैली या रोड शो में प्रतिभाग करते नजर आ रहे हैं। इन दिनों सीएम धामी की लोकप्रियता में सुर्खियों में है। उत्तराखंड में प्रथम चरण का मतदान होने के बाद वह लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। पिछले दिनों वह पश्चिम बंगाल के हुगली में भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी के नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए थे।
ऐसे में सीएम धामी ने अयोध्या में कहा कि करीब 500 साल के बाद अयोध्या का वैभव पुनः लौटा है। आज प्रभु श्री राम टेंट से निकलकर अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं और यह सब पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर बनाने के बाद अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देशवासियों को यही पुकार है अबकी बार मांग बस मोदी सरकार है।
साथ ही सीएम धामी ने भाजपा सरकार अपने किए वादों को अवश्य पूरी करती है और इस बार जैसे उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू हुआ वैसे पूरे देश में यूसीसी लागू करने का काम भाजपा सरकार करेगी। इस कानून से देश की प्रत्येक माताओं बहनों को उनका अधिकार मिलने के साथ साथ पुरुषों को भी समान अधिकार मिलेगा।
ऐसे में सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अप्रैल माह में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह किया गया है। यह दर्शाता है कि हम विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर हैं। पीएम के नेतृत्व में घरेलू लेन-देन और आयात को भी बढ़ावा मिला है। आज भारत आत्मनिर्भर बनने के साथ ही ग्लोबल लीडर के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।