मंगलवार शाम को देहरादून में कैलाशपुर के अमर भारती संपर्क मार्ग पर नगर निगम की गाड़ी नदी में गिर गई जिससे गाड़ी के ड्राइवर और कर्मचारी को चोट आई। यह हादसा सामने से आ रहे तेज रफ्तार की मोटरसाइकिल वाले को बचाने में हुआ।
बता दें कि घटना स्थल पर उपस्थित नगर निगम कर्मचारी अनुज से हुई बातचीत से पता चला कि अमर भारती संपर्क मार्ग जो आसन नदी के किनारे है, उस रास्ते जाते हुए सामने से आ रहे तेज रफ्तार की मोटरसाइकिल वाले को बचाने में नगर निगम गाड़ी फिसल गई जिससे कि गाड़ी नदी में गिर गई।
ऐसे में गाड़ी नदी गिरने से ड्राइवर मोहित और कर्मचारी अनुज दोनो का फोन स्विच ऑफ हो गया। फिर वह स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी मंगाकर गाड़ी नदी से निकलवाए। फोन खराब होने के कारण वह नगर निगम में संपर्क नहीं कर पाए।
यह भी बता दें कि उन्होंने कहा कि यदि नदी के पुस्ते के ऊपर रेलिंग होता तो शायद उनकी गाड़ी गिरने से बच जाती, परंतु वहां पर कोई पुस्ता न होने के कारण यह हादसा हो गया।