गौचर में आयोजित नंदा गौरा महोत्सव में सीएम धामी ने किया मातृशक्ति को किया सम्मानित

Uttarakhand News

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौचर में आयोजित ‘नंदा-गौरा’ महोत्सव में भाग लिया। उन्होंने कहा कि हमारी मातृशक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल’’ के मंत्र को धरातल पर उतारने का काम कर रही है। इस अवसर पर सीएम ने सीमांत जनपद चमोली के लिए 400 करोड़ से अधिक की 604 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिसमें 97 करोड़ लागत की 260 योजनाओं का लोकार्पण तथा 303 करोड़ की 344 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस दौरान सीएम ने कन्या पूजन कर मातृशक्ति को भी सम्मानित किया।

बता दें कि सीएम धामी ने महोत्सव में कृषि क्षेत्र में उत्साहवर्धक कार्य करने हेतु मत्स्य पालन में मुल्लागांव ग्वाड की लीला देवी व ग्राम पिण्डवाली की सीता देवी, परम्परागत हस्तशिल्प में अपर बाजार चमोली की सुनीता देवी, ग्राम गमशाली की रूकमणी देवी, पर्यटन क्षेत्र में मंडल की पूजा देवी तथा महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण में योगदान और तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित ग्राम मठ की चन्द्रकला तिवारी, गोपेश्वर की मीना तिवारी और शशी देवली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वहीं जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है। अस्पतालों में रिक्त चिकित्सकों के पदों को भरने का काम धामी सरकारी में संभव हुआ है।

ऐसे में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के विकास के लिए सीएम धामी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं और उनको राज्य सरकार बखूबी आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

यह भी बता दें कि कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने सीएम का जनपद आगमन पर स्वागत करते हुए जनपद के विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी, थराली विधायक भोपाल राम टम्टा ने जनपद के विकास के लिए मुख्यमंत्री के कार्यों पर आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में दायित्व धारी रमेश गढ़िया, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष हिमानी वैष्णव तथा बड़ी संख्या में मातृशक्ति व स्थानीय जनता मौजूद थी।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *