उत्तराखंड में भाजपा वोटरों से सीधे संपर्क बनाने के लिए कर रही है नए-नए प्रयोग

National News Uttarakhand News

प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी नए-नए प्रयोग कर रही है। कॉल सेंटर के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस माध्यम से भाजपा प्रदेश में 10 से 15000 लोगों से संपर्क बना रही है।

बता दें कि कुमाऊं के दो सीट के दिए हल्द्वानी में स्थित एक पब्लिक स्कूल में कॉल सेंटर बनाया गया है जिसमें 160 युवा कार्यरत हैं। यह कार्य दो शिफ्ट में किया जा रहा है दोनों शिफ्ट में 80 युवा हैं। कुमाऊं के दोनों लोकसभा सीट नैनीताल और अल्मोड़ा के लिए प्रत्येक युवा हर रोज 70 से 100 वोटरों से सीधे बातचीत कर रहे हैं।

ऐसे में सरकार के विभिन्न योजनाओं के द्वारा प्रदेश के लाभार्थियों से सीधे संवाद किया जा रहा है और उनसे सरकार की योजनाओं से मिले लाभ का फीडबैक लिया जा रहा है। साथ ही उनसे सुझाव भी लिया जा रहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार से और किस-किस तरह की सुविधा होनी चाहिए।

यह भी बता दे की प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का यह एक नया प्रयोग है अब देखना यह है कि यह प्रयोग किस हद तक सफल होता है और प्रदेश की जनता किसे अपना सांसद चुनती है।

Share it