ऐतिहासिक झंडा आरोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा परंपरानुसार हुआ संपन्न

Dehradun News Uttarakhand News

सोमवार को देहरादून देश विदेश से आई संगतों ने नगर परिक्रमा किया, झंडे जी साहब पर झंडा आरोहण कार्यक्रम में करीब 25,000 श्रद्धालु शामिल हुए। संगतों ने गुरु राम राय महाराज के साथ महंत देवेंद्र दास के भी नारे लगाए।

बता दें कि देश-विदेश से आए संगतों ने झंडा आरोहण समारोह की तीसरे दिन दून नगर परिक्रमा पर निकले। परिक्रमा झंडे जी साहब से शुरू होकर तिलक रोड, टैगोर विला के रास्ते चकराता रोड होते हुए घंटाघर, पलटन बाज़ार मार्ग से लक्खीबाग पुलिस चौकी, सहारनपुर चौक से गुरु रामराय पब्लिक स्कूल बॉम्बे बाग पहुंची।

साथ ही झंडे जी साहब के व्यवस्थापक से यह जानकारी मिली कि झंडा आरोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा के लिए संगतों को जाना होता है जो कार्य सोमवार को परंपरा अनुसार पूर्ण हुआ। इसके पश्चात संगतों ने ब्रह्मलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर मत्था टेकेने के बाद सहारनपुर चौक होते हुए दोपहर 12 बजे नगर परिक्रमा झंडे जी दरबार साहिब वापिस पहुंचकर संपन्न हुई।

वहीं संगतों के साथ-साथ देहरादून नगरनिवासी भी दरबार साहिब में मत्था टेक कर प्रार्थनाएं की। रविवार को दरबार साहिब के मेले में बहुत चहल पहल रही। सहारनपुर चौक से दरबार साहिब की ओर गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Share it