हम भारत सरकार और राज्य सरकार के बीच एक सेतु का कार्य करते हैं: महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह

Dehradun News National News Uttarakhand News

शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के बीच आज मेरी मुलाकात टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह से उनके निजी आवास पर हुई। जो पिछले 3 बार से सांसद रही हैं। उन्होंने हमारे तमाम सवालों का बड़े ही सरल स्वभाव के साथ जवाब दिया।

बता दें कि माला राज्य लक्ष्मी शाह टिहरी सीट से पिछले 3 बार से सांसद होने के बाद चौथी बार भारतीय जनता पार्टी ने महारानी पर भरोसा जताया है। साथ ही टिहरी विरासत की पुत्र वधु होने के नाते उन्हें महारानी भी कहते हैं। परंतु उनसे यह कहने पर वह अपने आप को पार्टी की एक सामान्य कार्यकर्ता बताया। उन्होंने बातचीत के दौरान मेरे निम्न प्रश्नों के उत्तर बड़े ही सरल स्वभाव से दिया।

प्रश्न. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आप कितनी उत्साहित है?
उत्तर– मेरे हिसाब से हम सभी 19 तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जहां तक उत्साहित होने की बात है मुझे लगता है कि असली उत्साह हमे 19 अप्रैल को ही ज्यादा देखने मिलेगा, तब तक हम अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में तो लगे हुए हैं।

प्रश्न. जनता आपके पिछले 5 सालो के कार्यकाल की उपलब्धियां जाना चाहती है, हमे उन उपलब्धियों के बारे बताइए।
उत्तर–उपलब्धियों को बात करे तो मैं बताना चाहूंगी कि भारत सरकार ने जितने भी उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य किए है, उन कामों को हमारे द्वारा ही अंजाम दिया गया है क्योंकि हम भारत सरकार और राज्य सरकार के बीच एक सेतु की तरह काम करते है।

प्रश्न. विपक्ष पार्टियों ने हमेशा आप पर परिवारवाद का आरोप लगाया है, इस बात पर आपका क्या कहना है?
उत्तर–मुझे नहीं लगता कि मुझे इस बारे में कुछ कहना चाहिए क्योंकि हमें चुनने का काम भारत सरकार करती है, हमें टिकट भी वही से मिलता है इसीलिए विपक्ष पार्टी कितने ही आरोप लगाए वो बेबुनियाद ही रहेंगे।

प्रश्न. आने वाले लोकसभा चुनाव में आपके हिसाब से मत प्रतिशत कितना रहेगा?
उत्तर–अभी में मत प्रतिशत पर तो कुछ नही कहना चाहूंगी क्योंकि जब रिजल्ट आएगा तभी हम जान पाएंगे।

Share it