विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य एवम लोक निर्माण विभाग को 19 अप्रैल को अलर्ट रहने के सख्त निर्देश – सीईओ पुरुषोत्तम

Dehradun News Uttarakhand News

गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी.बी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने सचिवालय में आवश्यक सेवा से जुड़े समस्त विभागों एवं एजेंसियों के साथ बैठक की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये कि मतदान के दिन मतदान समाप्ति तक सभी अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहे। इसके अतिरिक्त विद्युत एवं पेयजल अपूर्ति से जुड़े संबंधित विभाग सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित करें।

बता दें कि सीईओ पुरुषोत्तम ने बैठक के दौरान सभी विभाग के अधिकारियों को उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ की अनिवार्य रूप से उपस्थित होनी चाहिए। इसके अलावा पेयजल आपूर्ति एवं विद्युत से जुड़े सभी विभाग सभी मतदान केंद्रों पर अपनी-अपनी व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये हैं कि मतदान पार्टियों के अपने गंतव्यों तक सुरक्षित वापसी होने तक सभी राजमार्गों, सड़कों, संपर्क मार्गों पर लैंड स्लाइड या अन्य किसी भी बाधा के दृष्टिगत अलर्ट मोड पर रखा जाए।

बैठक में अपर निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास समेत समेत विविन्न विभागों एवं केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share it