शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में चार धाम यात्रा 2024 की तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक में भाग लिया। उन्होंने अधिकारियों को चारधाम समेत यात्रा मार्गों पर विद्युत, पेयजल और सड़कों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बता दें कि सीएम धामी ने कहा कि यात्रा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर रहें। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक छह घंटे के बाद सुरक्षा में तैनात कर्मियों को आराम दिया जाए। यात्रा में आने वाले वाहन चालकों के रहने और सोने की व्यवस्था की जाए। किसी भी यात्री को किसी भी तरह को परेशानी का सामना न करना पड़े इस बात का प्रमुखता से ध्यान देने के निर्देश दिए।
साथ ही सीएम धामी ने बाहर से आने वाले यात्रियों को चारधाम यात्रा से संबंधित अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा से संबंधित जानकारी प्रत्येक सोशल मीडिया पर साझा किया जाए जिससे कि यात्रियों को यात्रा संबंधित जानकारी मिलती रहे। इस संबंध में सीएम धामी ने चार धाम यात्रियों को हर संभव सुविधा देने की बात भी कही।
वहीं मुख्यमंत्री ने होटल, गेस्ट हाउस एवं होम स्टे में भी चारधाम यात्रा संबंधित निर्देशिका विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिससे कि यात्रियों को रहने के उत्तम व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि 10 मई को बाबा केदारनाथ का कपाट खुलेगा जिससे भारी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना है। प्रत्येक यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सतपाल महाराज, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।