चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रदेश की गतिविधियों पर है सीएम धामी की पैनी नज़र

Dehradun News Uttarakhand News

शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सदन नई दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों के साथ चार धाम यात्रा के संबंध में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा की मॉनिटरिंग करने के लिए पैनल गठित करने के निर्देश दिए।

बता दें कि सीएम धामी आजकल भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं ऐसे में वह प्रतिदिन प्रदेश में हो रही गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए हैं। 10 मई से चार धाम यात्रा की शुरुआत होने के बाद सीएम प्रतिदिन प्रदेश की गतिविधियों पर ध्यान रहता है प्रदेश में न होकर भी वह वर्चुअल माध्यम से बैठक करते रहते हैं। उन्होंने उत्तराखंड सदन, नई दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए पैनल गठित करने के लिए निर्देशित किया।

वहीं सीएम धामी ने कहा कि रोजाना चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। यात्रियों को दर्शन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए भीड़ प्रबंधन पर फोकस किया जाए। श्रद्धालुओं के बिना रजिस्ट्रेशन के धामों में पहुंचने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

यह भी बता दें कि सीएम धामी में कहा कि यात्रा को सुचारू रूप से चलाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और श्रद्धालुओं की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। अधिकारियों को चारधाम यात्रा के दृष्टिगत आगामी मानसून सीजन को लेकर भी सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने एवं श्रद्धालुओं के ठहराव वाले स्थानों पर नियमित सफाई, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया।

Share it