मूसलधार बारिश से कैलाशपुर हुआ जलमग्न, लोगों के घर में घुसा पानी

Dehradun News Uttarakhand News

सोमवार को सुबह में हुई मूसलधार बारिश में देहरादून के कई इलाकों में जलजमाव देखने को मिला। जिसमें चंद्रबनी, कैलाशपुर के क्षेत्र प्रमुख है। आपको बता दें कि कैलाशपुर के कृष्ण एनक्लेव के समीप आसन नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। नदी का पानी उफान पर था जिससे आस पास के घरों में पानी घुस गया।

बता दें कि कैलाशपुर मेहुवाला माफी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले श्री कृष्णा एनक्लेव, शिव एनक्लेव, शिक्षक एनक्लेव समेत अन्य क्षेत्रों में जलभराव जैसा संकट सामने आया। कईयों के घर में पानी घुस गया। करीब 1 घंटा तक नदी का पानी पूल के ऊपर बह रहा था जिससे आने जाने वाले लोग प्रभावित हुए।

वहीं स्थानीय निवासियों से क्षेत्रीय पार्षद सुखवीर सिंह बुटोला से जलभराव की समस्या पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट वह प्रदेश के आपदा प्रबंधक में करेंगे जिससे कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो सके।

Share it