पार्षद बुटोला के अथक प्रयास ने लाया रंग, अमर शहीद शिशिर मलल द्वार निर्माण के कार्य का हुआ शुभारंभ

Dehradun News Uttarakhand News

शनिवार को देहरादून के चंद्रबनी वार्ड के अंतर्गत भूतों वाला वन विभाग की चौकी के पास मुख्य मार्ग पर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, वन नगर निगम के निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा के माध्यम से चंद्रबनी के वीर शहीद शिशिर मल्ल द्वार के निर्माण का शुभारंभ किया गया।

बता दें कि इस शहीद शिशिर मल्ल द्वार का निर्माण जो वर्ष 2 सितंबर 2015 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे, इसकी मांग 2015 से की जा रही थी पर किसी कारणवश शहीद की याद में द्वार का निर्माण नहीं हो पाया। वहीं क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला के अथक प्रयास शहीद शिशिर मल्ल द्वार के निर्माण का कार्य संभव हो पाया जिस कारण परिवार के लोग बहुत व्यथित थे आज शहीद द्वार के निर्माण के शुभ अवसर पर परिवारजन बहुत खुश थे।

वहीं शहीद शिशिर मल्ल के परिवार जनों को स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर एवं नगर निगम महापौर सुनील उनियाल गामा ने सम्मानित किया। जिससे परिवार के लोग खुश नजर आए।

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह राघव, विपिन कुमार, क्षेत्रीय पार्षद चंद्रबनी सुखबीर बुटोला, मदन सिंह, अनिल ढकाल, अजय गोयल, रेनू मल्ल, महेश घोष, आशीष तोमर, विशाल कुमार, विकास कश्यप, अनीश भटनागर, शांति रावत, मनोनीत राणा, राधेश्याम कश्यप, विलोचन प्रसाद शर्मा, माधुरी नेगी, मनोज कोठारी, मेघ बहादुर, प्रेम फुला थापा, आईबी थापा, सत्या शाही, शमशेर शाही, राजन शाही, भगवान सिंह, नेगी राजेशमल, नंदलाल छेत्री, शिवराज छेत्री, रमन यादव आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Share it