कोटद्वार में आचार्य अजय डबराल के श्रीमद् भागवत कथावाचन से सैकड़ों लोग हुए भावविभोर

Dehradun News Spiritual Uttarakhand News

देहरादून के जाने माने कथावाचक अजय डबराल का कोटद्वार में श्रीमद् भागवत कथा हो रहा है, जिसमें सैकड़ों की भीड़ हो रही है। अपनी कथा वाचन से सबको भावविभोर कर देने वाले अजय डबराल आजकल सुर्खियों में हैं।

बता दें कि आचार्य अजय डबराल कथा से पहले कलश यात्रा में प्रतिभाग किए। जिसमें उनके यजमान समुद्रा देवी ने अपने पति स्वo गंगा सिंह की पुण्य स्मृति में यज्ञ का आयोजन किया। आपको बता दें कि समुद्रा देवी के पुत्र परिवार और क्षेत्रवासी कलश यात्रा में शामिल हुए जिसमें अचार्यों द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया।

वहीं आचार्य कुलपुरोहित ललित प्रसाद तिवारी, आचार्य दुर्गा प्रसाद ध्यानी, बांसुरी वादक कैलाश ध्यानी, गायन रोशन नौटियाल, तबला वादक सच्चिदानन्द कोठारी, एवं यजमान मनोज रावत, सुनील रावत, राजसिंह रावत, आयुष रावत, एवं उनका परिवार के साथ सभी क्षेत्रवासी शामिल हुए।

Share it