उत्तराखंड के सौंदर्यीकरण को लेकर सीएम ने किए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं

Dehradun News Uttarakhand News

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के आध्यात्मिक एवं सौंदर्यीकरण के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। जिनसे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी।

बता दें कि सीएम धामी ने जनपद चमोली के विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ के ग्राम मलारी स्थित माँ हीरामणि के मंदिर एवं धरमनी सामुदायिक स्थल के सौन्दर्याकरण हेतु 45.06 लाख, जनपद रूद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ में महर्षि अगस्त्यमुनि के मंदिर के सौन्दर्याकरण हेतु 57.64 लाख, जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में कालीपातल फापा से चल्था खोलबन अश्वमार्ग निर्माण हेतु 40.96 लाख का वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

वहीं उन्होंने जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट की तहसील कनालीछीना ग्राम टुण्डी में जन मिलन केन्द्र की स्थापना हेतु 21.09 लाख, जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के डोबरी से वेगा देवी मंदिर सी०सी० मार्ग एवं मेला स्थल का विकास हेतु 51.36 लाख, जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के ग्राम सभा सल्मोडा स्थित प्रसिद्ध थामा देवी मंदिर मेला स्थल सौन्दर्याकरण व पहुंच मार्ग यात्री शैड निर्माण हेतु 45.33 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

साथ ही सीएम धामी ने अल्पसंख्यक विकास निधि के योजनान्तर्गत राजधानी देहरादून के गुरूनानक पब्लिक महिला इण्टर कॉलेज रेसकोर्स, देहरादून के क्रीड़ा मैदान की चाहरदीवारी के निर्माण हेतु ₹ 50.27 लाख की वित्तीय स्वीकृति की गई है।

Share it