38वें राष्ट्रीय खेल में लगे स्टॉल्स में सबसे ज्यादा बिका मौली डॉल

Dehradun News National News Sports News Uttarakhand News

उत्तराखण्ड में चल 38वें राष्ट्रीय खेल में खेल खिलाड़ियों और मेडल्स के साथ साथ राज्य पक्षी मोनाल (मौली) की भी खूब चर्चाएं हो रही है, कोई मौली के साथ फोटो लेने में व्यस्त है तो कुछ मौली की डॉल और टीशर्ट।

बता दें कि समूचे आयोजन के दौरान इंट्री गेट के समीप लगे एक स्टॉल सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना रहा, इस स्टॉल पर राष्ट्रीय खेल के स्वयं सेवकों द्वारा मौली डॉल और टीशर्ट को बेचा जा रहा है जहां खरीदारों की लंबी लंबी कतारों से खूब व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ी।

वहीं सर्व समाचार के एडिटर इन चीफ विवेक कुमार से बातचीत में अनूप खड़का ने बताया कि अब तक वह 60 हजार रूपये से अधिक का मौली डॉल बेच चुके हैं। उनका यह कहना है कि जो कोई भी यहां आता है वह मौली से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है।

वहीं कुछ कपड़े के स्टॉल्स पर खड़े मनीषा रावत ने बताया कि वह 70 हजार रुपए तक के कपड़े सेल कर चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इतने महंगे सामान होने के बावजूद भी लोगों खूब खरीददारी कर रहे हैं। सबसे ज्यादा लोगों लोगों में मौली डॉल का क्रेज देखने को मिला, लोग कपड़े के साथ साथ मौली डॉल भी खूब खरीद रहे हैं।

Share it