श्री कृष्णा एनक्लेव के सटे नदी में पुश्ते का निर्माण अत्यंत आवश्यक, पूर्व में हुए हैं कई हादसे

Dehradun News Uttarakhand News

रविवार को देहरादून में कैलाशपुर के श्री कृष्णा एनक्लेव में सोसायटी की बैठक हुई जिसमें कॉलोनी में हो रही असुविधाओं पर चर्चा हुई। सोसायटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि बरसात में कॉलोनी से सटे नदी का पानी कई बार ओवर फ्लो होने के कारण कॉलोनीवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

बता दें कि अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि पिछले महीने की बैठक के बाद एक आवेदन पत्र स्थानीय पार्षद सुमन बुटोला के पति एवं पूर्व पार्षद सुखवीर सिंह बुटोला को दिया गया है जिसमें कॉलोनी से सटे नदी में हुए कई हादसों का जिक्र भी था, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कॉलोनी के बरसात के समय कोई अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार प्रशासन होगा।

ऐसे में महामंत्री दीपक रणाकोटी ने स्थानीय पार्षद सुमन बुटोला से फोन पर बात कर के कॉलोनी में हो रही समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नदी के पानी को रोकने के लिए पुस्ते बनाने पड़ेंगे जिसके लिए मेयर की अनुमति लेनी पड़ेगी अतः एक आवेदन पत्र मेयर के नाम देना पड़ेगा।

ऐसे में कॉलोनी के कोष में प्रत्येक घर से प्रति महीना 200 रुपए की राशि जमा करने का निर्णय लिया गया। जिसका उपयोग कॉलोनी के विकास कार्यों में किया जाएगा। वहीं होली के अवसर पर होली मिलन करने का भी निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, सचिव पारस जोनेजा, संगठन मंत्री अमित काला, मीडिया प्रभारी विवेक श्रीवास्तव, व्यवस्थापक प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष सुशील गोयल, विजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Share it