मंगलवार को दोपहर में उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने से जन धन का बहुत नुकसान हुआ। घटना की आहट सुनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख प्रकट किया, उन्होंने उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात कर वह हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
साथ ही इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है। उन्होंने सीएम धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन देने के साथ ही उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ एवं अन्य राहत एजेंसियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं सीएम धामी ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं । सेना, एडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। उन्होंने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि घटना को देखते हुए एडीआरएफ, एनडीआरएफ, तथा आर्मी फोर्स को को सक्रिय करने के साथ ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। निकटवर्ती चिकित्सालयों, एम्स तथा देहरादून के अस्पतालों में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। घटना स्थल पर एम्बुलेंस रवाना कर दिए गए हैं। इसके साथ ही हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1077 ओर 1070 जारी कर दिया गया है।