चौखुटिया में हॉस्पिटल की मांग कर रहे आंदोलनकारियों से सीएम धामी ने की बात, सकारात्मक कार्यवाही के दिए आश्वासन

Dehradun News Uttarakhand News

चौखुटिया में उपजिला चिकित्सालय की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वीडियो कॉल पर हुई विस्तृत वार्ता के बाद 20 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। आंदोलनकारियों से वार्ता के दौरान सीएम ने सभी प्रमुख मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

बता दें कि सीएम धामी ने कहा कि उपजिला चिकित्सालय के लिए आवश्यक टोकन मनी शीघ्र जारी की जाएगी, जिससे अस्पताल से संबंधित प्रक्रियाएँ तेज़ी से आगे बढ़ सकें। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।

साथ ही सीएम ने यह भरोसा दिया है कि चौखुटिया क्षेत्र की सभी जायज़ मांगों को धरातल पर उतारने के लिए विभागीय स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। आंदोलनकारी द्वारा उनका धन्यवाद भी किया गया।

इस वीडियो वार्ता के दौरान आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि भुवन कठायत, अशोक कुमार एवं उप जिलाधिकारी सुनील कुमार राज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share it