मंगलवार को सुबह करीब 9:30 बजे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां स्वयं स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने। रक्षा मंत्री ने स्वयं मंदिर में झाड़ू और पोछा लगाया।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से आह्वान किया था कि 22 जनवरी को जब श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो उससे पहले देश के सभी मंदिरों की साफ सफाई की जाए। प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह हनुमान मंदिर पहुंच कर साफ सफाई किए।
यह भी बता दें कि जब रक्षा मंत्री मंदिर में बिखरे फूलो को उठा रहे थे उस समय भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जय श्री राम के नारे लगाए गए। उसके बाद राजनाथ सिंह में मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान में देश के प्रत्येक नागरिक को हिस्सा लेना चाहिए।