फरवरी 2024 तक पूरा करें सैन्यधाम निर्माण का कार्य सीएम ने दिए शख्त निर्देश

Uttarakhand News

रविवार को देहरादून के गुनियाल गांव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्माणाधीन सैन्यधाम के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रबंध निदेशक उत्तराखंड पेयजल निगम रणवीर सिंह चौहान को निर्देश दिए कि फरवरी 2024 तक योजना को पूरा कर लिया जाए।

आपको बता दें कि सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है। इस लिहाज से देहरादून के गुनियाल गांव में बन रहा सैन्यधाम उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण योजना है।

साथ ही सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश सैनिकों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण प्रदेश है। उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग को निर्देश दिए गये कि योजना माह फरवरी-2024 तक पूर्ण कराया जाये, जिस हेतु आवश्यक धनराशि कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल निगम को शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध करायी जाए।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *