कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ईडी का समन: 2 अप्रैल को होनी है पेशी

Uttarakhand News

उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भारत सिंह रावत को ईडी ने एक बार फिर समन जारी कर बुलाया है। इस बार एड ने उन्हें 2 अप्रैल को बुलाया है अब देखना यह है कि वह ईडी के सामने पेश होते हैं या नहीं।

बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों की अवैध कटाई एवं वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में ईडी में कांग्रेस नेता रावत को पेश होने के लिए कहा था। इससे पहले उन्हें ईडी दो बार समन भेज चुकी है परंतु वह दोनों बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे और इस बार उन्हें 2 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया है, अब देखना यह है कि इस बार वह ईडी के बुलावे पर जाते हैं या नहीं।

वहीं ईडी ने पूर्व वन मंत्री उनके रिश्तेदारों और वन अधिकारियों के उत्तराखंड समेत दिल्ली व हरियाणा में 17 जगह छापेमारी कर 1.10 करोड़ रुपये की नकदी, करीब 80 लाख रुपये का 1.30 किलोग्राम सोना व 10 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा सीज की थी।

आपको यह भी बता दें कि ईडी के दूसरे बुलावे पर हरक सिंह की जगह उनकी पत्नी व पौड़ी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत ईडी के समक्ष पेश हुई थीं जिनमें उनसे पूछताछ की गई थी।

सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि 14 फरवरी को जो दस्तावेज नकद और गहने बरामद हुए थे उनके संबंध में पूर्व मंत्री से पूछताछ की जानी है जो 2 अप्रैल को हरक सिंह रावत के पेशी में होना है।

Share it