राष्ट्रीय खेल को लेकर उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से तैयार, तिथि व समय का हो रहा इंतजार

Dehradun News National News Sports News Uttarakhand News

उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह तैयार है। खेल विभाग ने केंद्र सरकार से तिथि व समय का अनुरोध की है। अब देखना यह है कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रीय खेल की तिथि कब निर्धारित होती है, प्रदेश सरकार को समय व तिथि का बेसब्री से इंतजार है।

बता दें कि इस वर्ष नवंबर में प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन होना है जिसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। यह भी तय हो गया है कि जिन शहरों में आयोजन होने हैं वह खिलाड़ियों के रहने की पूरी व्यवस्था हो चुकी है। केंद्र सरकार से राष्ट्रीय खेल की तिथि का अनुरोध किया गया है। ऐसे में केंद्र सरकार आयोजन से 3 महीने पहले समय और तिथि निर्धारित करती है।

वहीं इस वर्ष फ्रांस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक खेल का आयोजन होना है ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की समय सीमा बढ़ सकती है। संभवत हुआ अगले साल तक के लिए तलने के आसार हैं। जबकि खेल विभाग को इससे फर्क नहीं पड़ता उनका कहना है कि ओलंपिक के बाद खिलाड़ियों को तीन माह के लिए रेस्ट पीरियड दिया जाता है ऐसे में 15 नवंबर के बाद खेलों का आयोजन हो सकता है।

यह भी बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमने केंद्र को तिथि व समय का अनुरोध किया है जैसे ही केंद्र सरकार की ओर से इसका जवाब आता है हम राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करेंगे।

Share it