महज़ 24 वर्ष की आयु के कमल सिंह भाकुनी हुए मणिपुर के नक्सली मुठभेड़ में शहीद

National News Uttarakhand News

मणिपुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में 16 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात कमल सिंह भाकुनी शहीद हो गए। मंगलवार को मणिपुर में नक्सली हमले में गोली लगने से उत्तराखंड के लाल भारत माता की सेवा करते हुए शहीद हो गए।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के लाल की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कमल सिंह भाकुनी की शहादत पर शत शत नमन किया। ऐसे में उन्होंने एक्स पर लिखा कि “मणिपुर में माँ भारती की सेवा करते हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सैन्यभूमि उत्तराखण्ड के लाल एवं 16 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात श्री कमल सिंह भाकुनी जी की शहादत को शत्-शत् नमन।”

साथ ही सीएम धामी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि भगवान उनके परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

आपको बता दें कि शहीद कमल सिंह भाकुनी की आयु महज 24 वर्ष की थी। वह 4 वर्ष पहले ही सेना में भर्ती हुए थे। उनके शहादत की खबर मिलते ही पूरा गांव शोकाकुल हो गया और उनके घर लोगों भीड़ जमा होने लग गई। बुधवार को भी पूरे गांव का माहौल गमगीन रहा। बता दें कि शहीद कमल का पार्थिव शरीर वृहस्पतिवार को उनके गांव पहुंचेगा।

यह भी बता दें कि शहीद कमल सोमेश्वर के चनौदा बुगा गांव के निवासी थे। उनके बड़े भाई प्रदीप भाकुनी भी सेना में कार्यरत है। उनके पिता गांव में ही काश्तकारी करते हैं और उनकी माता गृहणी है।

Share it