भारत सरकार के युवा मामले मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हिंदुस्तान स्काउट्स व गाइड एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की वार्षिक बैठक विश्वप्रसिद्ध शान्तिकुञ्ज में डॉ.करुणाकर प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लगभग सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं विभिन्न राज्यों के शीर्ष पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यकारणी समिति ने नई दिल्ली में नए कैंप कार्यालय का प्रस्ताव पारित किया साथ ही गायत्री परिवार के संचालित विद्यालयों में स्काउटिंग प्रशिक्षण के लिए अपने राज्य इकाई के नाते मान्यता दी।
बता दें कि राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. अतुल शर्मा ने जानकारी दी कि कार्यकारणी ने नये कैम्प कार्यालय ई-18/19, तीसरी मंजिल। गली नंबर 9, हनुमान चौक के पास, 9/51, वज़ीराबाद, रामघाट रोड, दिल्ली पिन 110084 पर स्थापित किया है। साथ ही आधिकारिक वेबसाइट तथा ईमेल hindustan.scouts@gmail.com फोन नं 9313450055 नियत किया गया है।
गौरतलब है कि हिन्दुस्तान स्काउटस् एण्ड गाइडस् एसोसिएशन के सदस्यों ने आम चुनाव के जरिये विगत वर्ष बनारस में नयी कार्यकारणी को चुना था। पूरे देश भर के 22 राज्यों से आए हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के प्रतिनिधियों ने सभा में की बैठक में 4 जनवरी 2024 को माननीय उच्च न्यायालय दिल्ली द्वारा जारी किया गये आदेश पर चर्चा की।
साथ ही राष्ट्रीय सचिव गिरीश जुयाल ने बताया कि संस्था अपनी विरासत के उच्च कोटि के मापदंड अपनाते हुए निरंतर अग्रसर है। मुख्यालय आयुक्त कुमार अमिताभ ने कहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन को देशभर में सुदृढ़, संगठित, सुव्यवस्थित, आधुनिक एवं उन्नत बनाने का संकल्प लिया गया। क्षेत्रीय आयुक्त अधिवक्ता संदीप दुबे का जोर रहा कि बैंक को कानूनत तरीके से सूचित किया जाना चाहिए तब यदि खाते के परिचालन में अवरोध करते है तो अदालती कार्यवाही करनी चाहिए। अंर्तराष्ट्रीय आयुक्त रजनी के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि संगठन प्रक्रिया को गति देने के लिए राज्य स्तर पर संगठन टोली गठित करने और वैश्विक स्तर संबंध और क्रियाकलापों को बढ़ावा दिया जाएगा।
वहीं गायत्री परिवार प्राचीन भारतीय परम्परा के अनुरुप सयुंक्त परिवारों के प्रचलन को प्रोत्साहित करने वाला आदर्श केन्द्र है तथा हिस्कागा के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय जी, गायत्री परिवार के संस्थापक आदरणीय आचार्य श्रीराम शर्मा के पिता के बालसखा व गुरु भी रहे।