गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के अनेकानेक धार्मिक स्थलों के विकास एवम् विस्तार की बात कही। जिससे स्थानीय निवासी के रोजगार एवम् स्वरोजगार में वृद्धि होगी।
बता दें कि उत्तराखंड अर्थात देवभूमि में अनेकानेक सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं जिनके दर्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विश्व से श्रद्धालु आते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार यहां की जनता के विकास एवं विस्तार के लिए कटिबंध है। उत्तराखंड की जनता के रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्यरत है।
वहीं सीएम धामी ने कहा कि जनपद पिथौरागढ़ में स्थित सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र हैं। मानसखंड मंदिर माला मिशन सहित राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यहाँ के धार्मिक पर्यटन का विस्तार किया कर रही है, जिससे रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।
साथ ही सीएम ने कहा की देवभूमि के जनपद पिथौरागढ़ के मंदिरों के विकास से तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी जिससे पिथौरागढ़ के स्थानीय लोगों का रोजगार एवं स्वरोजगार में वृद्धि होगी। राज्य सरकार योजना के तहत धार्मिक पर्यटन का विस्तार कर रही है, जिसका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को होगा।
यह भी बता दें कि जनपद पिथौरागढ़ में स्थित मां हाट काली का मंदिर पाताल भुवनेश्वर सहित अनेक धार्मिक स्थल होने से यह लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। इसके विकास के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्यरत है। वहीं सीएम धामी ने अपने एक्स पर एक वीडियो अपलोड करने के साथ यह जानकारी दी कि पिथौरागढ़ के धार्मिक स्थलों के विस्तार होने से राज्य की जनता अनेकों प्रकार से लाभान्वित होगी।