सीएम धामी ने लखनऊ में आयोजित राजनाथ सिंह के रोड शो में लिया भाग

Dehradun News National News Uttarakhand News Uttra Pradesh

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के राजनेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लखनऊ के प्रदेश कार्यालय में उनके नामांकन से पहले मुलाकात की। सीएम धामी लखनऊ में वह राजनाथ सिंह के नामंकन में शामिल होने के साथ साथ रोड शो में प्रतिभाग किया।

बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सोमवार को लखनऊ में नामांकन करना था इसलिए वह सीएम धामी पहुंचे और नामांकन से पहले वह लखनऊ के भाजपा प्रदेश कार्यालय में रक्षा मंत्री से शिष्टाचार भेंट किए। उन्होंने कहा कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में प्रतिभाग करने हेतु आज शेषावतार लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ पहुंचने पर विशेष सम्मान दिया।

साथ ही सीएम धामी ने कहा कि केंद्रीय रक्षामंत्री के रूप में राजनाथ सिंह ने सेना को सशक्त एवं आधुनिक रूप से सुसज्जित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही जन-जन के बीच भी वे अत्यंत लोकप्रिय हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि लखनऊ की देवतुल्य जनता पुनः प्रचण्ड बहुमत के साथ उन्हें विजयी बनाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान देगी।

वहीं सीएम धामी ने रक्षा मंत्री के लिए आयोजित रोड शो में भी प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि लखनऊवासियो की यही पुकार, राजनाथ सिंह फिर एक बार। आपको बता दें को रोड शो में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Share it