उत्तराखंड की देवतुल्य जनता से मिले असीम स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद से अभिभूत हूँ – जेपी नड्डा

Dehradun News National News Uttarakhand News

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी लोकसभा के अंतर्गत मसूरी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिए वोट की अपील की ओर कहा कि देवतुल्य जनता से मिले असीम स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद से अभिभूत हूँ।

बता दें कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा की आज उत्तराखंड के मसूरी की जनसभा में जनता-जनार्दन का उत्साह व उमंग प्रमाण है, कि प्रदेश के सभी सीटों पर कमल खिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के विगत 10वर्ष गरीबों के कल्याण, वंचित वर्ग के उत्थान और महिलाओं के सम्मान सुनिश्चित करने के रहे हैं। पीएम मोदी के नीतियों एवं निर्णयों ने इन्हें सशक्त करने के साथ गरिमापूर्ण जीवन प्रदान किया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत’ के चार स्तंभ युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान भाईयों और गरीबों को समर्पित ‘मोदी की गारंटी’ संकल्प पत्र जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ ‘अंत्योदय’ के हमारे संकल्प को नया आयाम प्रदान करने वाला है।

वहीं सीएम धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण और वोटबैंक के लिए तुच्छ राजनीति का सहारा लेती है लेकिन हमारी सरकार उत्तराखण्ड के मूलस्वरूप को बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित है, देवभूमि को जेहादी मानसिकता से सुरक्षित रखने के लिए हम प्रदेश में अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।

यह भी बता दें कि सीएम धामी ने पीएम के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड में पिछले 10 वर्षों में सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखण्ड की राष्ट्रवादी एवं विकास को प्राथमिकता देने वाली जनता आगामी 19 अप्रैल को पाँच की पाँचों सीटों पर कमल खिलाकर प्रधानमंत्री जी के ‘अबकी बार 400 पार’ के संकल्प को साकार करने जा रही है।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, माला राज्य लक्ष्मी शाह, सिद्धार्थ अग्रवाल, विनय रोहिला, नेहा जोशी, कमली भट्ट समेत भारी संख्या में प्रदेश की जनता मौजूद रहीं।

Share it